दहला पाक, 40 से ज्यादा की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान की एक दरगाह में हुए इन धमाकों में 40 लोगों के मारे जाने और तकरीबन 100 लोगों के घायल होने की खबर है।पहला धमाका दरगाह से 30 किलोमीटर दूर साखी सरवर दरबार के मुख्य द्वार पर हुआ। बाकी दोनों धमाके डेरा गाजी खान स्थित दरगाह के भीतर हुए। धमाकों के बाद 60 घायलों को डेरा गाजी खान और मुल्तान समेत अन्य नजदीकी शहरों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि इसमें से 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बचाव अधिकारियों का कहना है कि दरगाह मुख्य शहर से दूर होने की वजह से राहत कार्य में मुश्किल हो रही है। किसी संगठन ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
News From: http://www.s7News.com
No comments:
Post a Comment