Tuesday, March 22, 2011

News From S7news.com March 22, 2011

सटोरियों की पहली पसंद टीम इंडिया

क्रिकेट विश्व कप में 24 मार्च को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उतरेगी। सूत्रों की मानें तो बुकीज के लिए भारत अभी भी पहली पसंद बना हुआ है।



भारत के लिए यह मुकाबला मुश्किल हो सकता है लेकिन सटोरियों को धोनी और उनके धुरंधरों पर ज्यादा विश्वास है और उनकी नजर में भारत ही यह विश्व कप जीतेगा।



सट्टा बाजार में इस बार टीम इंडिया पर 3/1 का दांव लगाया गया है और वह टॉप पर है। इसका मतलब हुआ कि यदि भारत खिताब जीतता है तो टीम इंडिया पर एक हजार रूपए लगाने पर तीन हजार रूपए का मुनाफा होगा। दूसरे नंबर पर श्रीलंका (9/2) और तीसरे पर साऊथ अफ्रीका (10/3) पर दांव लगा है।



आंकड़ों पर गौर करें तो भारत ने अभी तक अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें से पांच बार उसे जीत हासिल हुई है। इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की भिडंत दो बार हुई है। जिसमें दोनों का हिसाब बराबरी का रहा है।





यदि विश्व कप में सटोरियों के सोचे अनुसार सब कुछ होता है तो मोहाली में सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने की उम्मीद है। वैसे भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत में कांटे की टक्कर होगी पर कंगारूओं के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत से ज्यादा उम्मीदें हैं।


News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker