Sunday, November 14, 2010

पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने शहर के दक्षिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।



पुलिस ने बताया कि अब्दुल्ला इंकलाबी नामक पाकिस्तानी नागरिक को आतंकवाद निरोधक विशेष दस्ते ने रविवार की रात हौजखास के पास डियर पार्क से गिरफ्तार किया।



पुलिस ने बताया कि संक्षिप्त गोलीबारी के बाद इंकलाबी को धरदबोचा गया। वह दिल्ली में दस वर्ष से रह रहा था। सूत्रों ने बताया कि देश में हिज्बुल की कई गतिविधियों में उसका हाथ होने का संदेह है।


News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker