Tuesday, November 16, 2010

पाकिस्तान में ड्रोन हमले में 15 मरे

अफगानिस्तान से सटे पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और सात घायल हो गए।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान क्षेत्र के बंागा-ए-दार में यह हवाई हमला हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक परिसर और एक वाहन को निशाना बनाकर चार मिसाइले दागी गई। उन्होंने बताया, \"\"हमें जानकारी मिली है कि इस हमले में 15 लोग मारे गए हैं जबकि सात घायल हो गए हैं।\"\" उन्होंने बताया कि समझा जाता है कि हमले का निशाना विदेशी थे।
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker