Monday, November 15, 2010

गुज़ारिश फिल्म का विवादास्पद पोस्टर

फिल्म गुज़ारिश का एक पोस्टर विवाद मे घिर गया है. इस पोस्टर में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है.



खबर है कि इस पोस्टर पर चिकित्सकों ने विरोध जताया है, क्योंकि उनका मानना है कि इस पोस्टर का गलत असर युवाओं पर पडेगा. यह पोस्टर बसों पर भी लगाया गया है और चिकित्सकों के एक दल का कहना है कि सरकार को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए थी.



अब चिकित्सकों के इस दल ने इस पोस्टर को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि इस पोस्टर की वजह से धुम्रपान को बढावा मिल रहा है.
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker