Sunday, November 14, 2010

लगातार छापों से जनता को परेशान न करे सेना: करजई

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि अमेरिकी सेना को देश में अभियान की तीव्रता में कमी लानी चाहिए और उसे गोपनीय ढंग से चलाया जाना चाहिए. अमेरिका के वॉशिंगटन पोस्ट अखबार को दिए एक इंटरव्यू में करजई ने कहा कि अफगान घरों पर रात को पड़ने वाले छापों से लोग नाराज हुए हैं और कुछ ने तो गुस्से में तालिबान का दामन थाम लिया है. करजई के मुताबिक अमेरिका को तालिबान के सफाए के लिए पाकिस्तान में उसके अड्डों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अफगानिस्तान में विकास से जुड़े काम कराए जाने चाहिए. करजई का यह बयान अमेरिकी कमांडर जनरल डेविड पैट्रियस की उस नीति की खिलाफ है जिसमें वह रात में छापे की कार्रवाई पर जोर दे रहे हैं.


News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker