दिल्ली में आईआईटी परिसर के समीप मुठभेड़ के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। वह पाकिस्तान का रहने वाला है और जम्मू कश्मीर में कई मामलों में वांछित है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में हिज्बुल के स्वयंभू कमांडर अब्दुल्ला इंकलाबी को कल रात आईआईटी के समीप डियर पार्क से पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से कुछ ही देर पहले वह बस से उतरा ही था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'जैसे ही वह बस से उतरा, हमने उसे पकड़ने की कोशिश की। उसने भागने का प्रयास किया और पार्क में चला गया। हमने उसका पीछा किया। भागने की कोशिश करते हुए उसने गोलियाँ भी चलाईं।'
संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद इंकलाबी को गिरफ्तार कर लिया गया। वह पिछले 10 साल से भारत में रह रहा था और पाँच दिन पहले दिल्ली पहुँचा था।
अधिकारी के अनुसार संदिग्ध आतंकवादी ने जाँचकर्ताओं को बताया कि वह राजधानी में अपने छिपने का ठिकाने ढूँढ़ने आया था क्योंकि जम्मू कश्मीर पुलिस उसे तलाश रही है। वहाँ उसके खिलाफ दस मामले दर्ज हैं।
News From: http://www.s7News.com
Tuesday, November 16, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment