दिल्ली के लक्ष्मीनगर में एक 5 मंजिली इमारत के ढहने से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 75 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। करीब दर्जनों लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत कार्य जोरों से चल रहा है।
इस इमारत में कपड़ा सिलाई की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इस बिल्डिंग में मजदूर अपने परिवार के साथ रहते थे। गली तंग होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। घायलों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल, वालिया नर्सिंग होम, राम मनोहर लोहिया और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
दिल्ली सरकार के मंत्री और इस इलाके से विधायक अशोक वालिया सोमवार की रात ही मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से इस इमारत की नींव कमजोर हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। दूसरी ओर, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यह इमारत अवैध तरीके से बनाई गई थी। दिल्ली सरकार ने मामले के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं
News From: http://www.s7News.com
Monday, November 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment