Monday, November 15, 2010

जिंदल पावर लाएगी 7,000 करोड़ का IPO

कंपनी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जिंदल ने भारत आर्थिक सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, अगले छह माह में आईपीओ लाएंगे। आईपीओ के माध्यम से पूंजी जुटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से 7,000 रुपए की धनराशि एकत्रित की जाएगी।



उन्होंने कहा कि कंपनी अगले तीन साल में अपनी इस्पात उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर एक करोड़ टन प्रति साल करेगी। अभी कंपनी 30 लाख टन प्रति वर्ष इस्पात उत्पादित करती है। इसके अलावा, कंपनी तीन साल में बिजली उत्पादन क्षमता को 2,000 मेगावाट से बढ़ाकर 6,000 मेगावाट सालाना तक पहुंचा देगी।



कंपनी ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के बोल्बिया खनन परियोजना में 2- अरब डॉलर का निवेश कर रही है।


News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker