Friday, November 12, 2010

स्पेन में दस साल की उम्र में माँ बनी

दस साल की लड़की को हम आमतौर पर हम बच्ची ही कहते हैं लेकिन रोमानिया की एक दस साल की लड़की ने स्पेन में एक बच्ची को जन्म दिया है.



स्पेन की सामाजिक मामलों की मंत्री मिकाएला नैवेरो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस लड़की ने पिछले हफ़्ते एक बच्ची को जन्म दिया है.



अधिकारी अब इस बात का निर्णय करने में लगे हुए हैं कि लड़की और उसके परिवार वाले इस बच्ची को अपने पास रख सकते हैं या नहीं.



स्पेन के मीडिया का कहना है कि इस बच्ची का पिता भी अवयस्क है और उसकी उम्र अभी महज़ 13 साल है. वह इस समय रोमानिया में ही है.



मंत्री मिकाएला नैवेरो ने कहा, \"चूँकि माँ बनी लड़की भी अभी अवयस्क है इसलिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि माँ और बच्ची दोनों की देखभाल ठीक तरह से हो.\"



उन्होंने कहा, \"यदि बच्ची और माँ का ख़याल ठीक तरह से रखना संभव हो तो वह अपने परिवार के साथ भी रह सकती है.\"



नए आँकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2008 में ही स्पेन में 15 वर्ष से कम उम्र की 177 लड़कियाँ माँ बनीं थीं.



नवजात बच्ची की नानी एक रोमा बंजारा हैं. स्पेन के अख़बारों में उनकी तस्वीर प्रकाशित की गई है जिसमें उन्हें अपने छोटे फ़्लैट के सामने मुस्कुराते हुए दिखाया गया है.



उनकी दस साल की बच्ची सिर्फ़ तीन हफ़्ते पहले ही रोमानिया से स्पेन आई है.



ओलिंपिया नाम की इस महिला ने कहा है,\"माँ की तरह ही बेटी भी ठीक है और बहुत प्यारी है.\"



जिस अख़बार ने पहली बार यह ख़बर प्रकाशित की है, उसका कहना है कि नवजात बच्ची की नानी यह समझ नहीं पा रही है कि मीडिया को उसकी बेटी के माँ बनने के बारे में इतनी दिलचस्पी क्यों है. अख़बार ने उनके हवाले से लिखा है, \"रोमानिया में इसी उम्र में तो लड़कियों की शादी होती है.\"


News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker