Saturday, November 27, 2010

पंजाब में 500 महिला कांस्टेबल नियुक्त होंगी

पंजाब पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में जल्द ही 500 महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।



यहां पंजाब पुलिस अकादमी (पीपीए) में आयोजित 464 महिला पुलिस कांस्टेबल के पासआउट परेड के अवसर पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी. एस. गिल ने कहा कि अभिभावकौं को अपनी ल़डकियों को पुलिस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। गिल ने कहा, \"\"इन ल़डकियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण हासिल कर पंजाब पुलिस के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जो़डा है।\"\" उन्होंने कहा, \"\"वामपंथी उग्रवादियों, मादक पदार्थ गिरोह और प़डोसी के नापक इराकों से सफलता पूर्वक निपटने के बाद पंजाब पुलिस नई सदी में मिलने वाली चुनौतियों को स्वीकर करने की तैयारी कर रही है। देश के विकास में महत्वपूर्ण साझेदारी निभाने के लिए हम नई प्रौद्योगिकी और कुशलता को अपना रहे हैं।\"\"
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker