Tuesday, November 16, 2010

पुलिस से \'सेटिंग\' करने की फिराक में था बिल्‍डर अमृत

दिल्‍ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पांच मंजिला इमारत ढहने से 67 लोगों की मौत के बाद इस इमारत का मालिक अमृतपाल सिंह नजदीक के ही गीता कालोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।



सोमवार की रात ललिता पार्क स्थित अमृत का मकान ताश के पत्‍ते की तरह ढह गया था। मकान गैरकानूनी ढंग से बना था। मलबे में अब भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।



अमृत को गिरफ्तार करने में पुलिस के लिए सबसे ज्यादा मददगार अमृतपाल सिंह का मोबाइल नंबर रहा, जिसकी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के चलते उसके ठिकाने का पता चल सका। सूत्रों का कहना है कि उसने फरार होने के दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक बिल्डरों से संपर्क कर पुलिस से सांठगांठ कराने के लिए मदद मांगी थी, ताकि गिरफ्तारी के बाद उसे जल्द से जल्द जमानत मिल सके।
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker