Monday, November 15, 2010

मारन स्पाइसजेट के चेयरमैन बने

स्पाइसजेट के प्रबंधन में आज फेरबदल की घोषणा की गई। कलानिधि मारन को स्पाइसजेट के बोर्ड और कंपनी में प्रवर्तक निदेशक और चेयरमैन के तौर पर शामिल किया गया। साथ ही मारन की पत्नी कावेरी कलानिधि को बोर्ड में गैर-स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया। कावेरी के अलावा, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड बोर्ड से भी चार स्वतंत्र निदेशक बनाए गए हैं।
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker