कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन की विवादास्पद टिप्पणी की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने निंदा की है। लालू ने इस बयान को प्राणघातक हमला बताते हुए कहा कि इसके लिए आरएसएस के पूर्व प्रमुख को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। लालू ने कहा कि सोनिया गांधी के खिलाफ सुदर्शन द्वारा की गई टिप्पणी की मैं कड़ी भर्त्सना करता हूं। अपने आवास पर छठ पूजा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने कहा कि सोनिया जी एक शालीन महिला हैं। सोनिया गांधी के खिलाफ दिए गए बयान को प्राणघातक हमला करार देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि सुदर्शन ने भारत में रहने का नैतिक आधार खो दिया है। राजद प्रमुख ने कहा कि उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।
News From: http://www.s7News.com
Sunday, November 14, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment