Sunday, November 14, 2010

माफी मांगनी चाहिए सुदर्शन को

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन की विवादास्पद टिप्पणी की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने निंदा की है। लालू ने इस बयान को प्राणघातक हमला बताते हुए कहा कि इसके लिए आरएसएस के पूर्व प्रमुख को राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। लालू ने कहा कि सोनिया गांधी के खिलाफ सुदर्शन द्वारा की गई टिप्पणी की मैं कड़ी भ‌र्त्सना करता हूं। अपने आवास पर छठ पूजा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने कहा कि सोनिया जी एक शालीन महिला हैं। सोनिया गांधी के खिलाफ दिए गए बयान को प्राणघातक हमला करार देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि सुदर्शन ने भारत में रहने का नैतिक आधार खो दिया है। राजद प्रमुख ने कहा कि उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए।


News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker