Saturday, November 20, 2010

नानक जयंती पर 4000 सिख पहुंचे पाकिस्तान

गुरू नानक की 541वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को 4,000 से अधिक सिख श्रद्धालु विशेष रेलग़ाडी से वाघा बोर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंचे। यहां के सिख धर्म के प्रथम गुरू के जन्मस्थान ननकाना में 21 नवंबर को जयंती समारोह आयोजित होगा।

श्रद्धालुओं के लाहौर स्थित वाघा बोर्डर पहुंचने पर क़डे सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। सिख धर्म के सबसे ब़डे तीर्थस्थल पर पहुंचकर श्रद्धालु बेहद खुश नजर आए। वाघा रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की अगवानी करने आए पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शाम सिंह एवं शरणार्थी न्यास सम्पत्ति बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। श्रद्धालुओं ने आईएएनएस से कहा कि दोनों देशों को वीजा नीतियों को अधिक सरल बनाने की जरूरत है, ताकि इस तरह के धार्मिक गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति मिल सके।
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker