अमिताभ की बुलंद और विशिष्ट आवाज उनकी शख्सियत की मुकम्मल पहचान है। बिग बी के फैंस की इस कमजोरी को अपने हित में भुनाने वाली कंपनियों को लेकर अमिताभ अब गंभीर हो गए हैं। अमिताभ ने अपनी आवाज के व्यवसायिक इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि वह नहीं चाहते कि उनकी आवाज की मिमिक्री कर कंपनियां अपने उत्पाद बेचें। इस तरह की कंपनियों के विरुद्ध अमिताभ अब कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। बिग बी ने बासमती चावल बेच रही कंपनी लक्ष्मी फूड का हवाला देते हुए लिखा है कि यह कंपनी उनकी कौन बनेगा करोड़पति की हूबहू नकल उतारते हुए अपने उत्पाद बेच रही है।
अमिताभ के मुताबिक इस तरह से बिना अनुमति लिए मेरी आवाज का इस्तेमाल कर अपने उत्पाद बेचना बिल्कुल बेहूदा और अनैतिक है। अमिताभ नेकहाकि ये कानूनन गलत भी है। अमिताभ ने एयरटेल पर भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं। हालांकि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कंपनी से बात करने को तैयार हैं।
News From: http://www.s7News.com
Monday, November 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment