Sunday, June 8, 2008

'परमाणु परीक्षण पर रोक मंजूर नहीं'


नई दिल्ली- भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अगर परमाणु करार पर फिर से बातचीत कर भविष्य में परमाणु परीक्षण का विकल्प खुला रखा जाता है तो उन्हें अमेरिका के साथ असैनिक परमाणु करार पर दस्तखत करने में कोई आपत्ति नहीं होगी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता आडवाणी ने एक पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में कहा, हमें अपने रिएक्टरों और परमाणु बिजली के लिए अमेरिका से परमाणु ईंधन की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हमें यह देखना होगा कि इसके लिए क्या कीमत चुकानी पड़ रही है।

पोखरण परीक्षण द्वितीय की दसवीं वर्षगांठ मनाने की भाजपा की माँग को खारिज किए जाने पर प्�

No comments:

 
eXTReMe Tracker